नमस्कार दोस्तों हम आपके लिए Riddles in Hindi with Answer लेकर आए हैं। जो आप को सुलझाने में बहुत ही आनंद की अनुभूति होगी। और इसे आप सुलझा लेते हैं तो आप वाकई में एक अच्छे और समझदार इंसान हैं। हमारे पास फनी राइडर्स है Riddles in Hindi with Answer Funny जिससे आपको संशोधन में बहुत ही मजा आएगा।
और बच्चों के लिए भी राइडर्स है Riddles in Hindi with Answer for kids जिससे बच्चों की बुद्धि में विकास होगी।
और कठिन राइडर है Riddles in Hindi with Answer Hard जिससे आदमी को सोचने समझने की तर्क मिलेगा।
और उसका उत्तर आपको सोच समझ कर देना है। यदि आप इसका उत्तर सुलझा लेते हैं तो आप वाकई में एक बुद्धिमान इंसान है।
Riddles in Hindi with Answer funny
हमारे पास कुछ ऐसी फनी राइडर्स है जिसे आप को सुलझाने में। बहुत मजा आएगा।
ऐसी कौनसी चिज है जो फटने के बाद भी आवज नही करती है ?
Ans :- ढूध ( Milk )
फल-फुल और छाया देता, साथ में देता लकड़ी, चोट चुपचाप सहन करुं, कोई मारे कितनी तगड़ी ?
Ans:- वृक्ष
सभी खाली जगह में एक ही शब्द आएगा
… …तरसते थे एक …. के लिए, वो …. भी आया एक ….. के लिए, सोचा उस …. को रख लू हर …. के लिए, पर वो …. भी ना रूका एक …. के लिए
Ans:- पल
किस सवाल का जवाब, हर वक़्त बदलता रहता है?
Ans:- समय क्या हुआ है?
कौन-सा इंग्लिश का वर्ड है, जो इंग्लिश में हमेशा Incorrectly, स्पेल किया जाता है ?
Ans:- Incorrectly
China के बीच मे क्या है? सोचो और बताओ?
Ans:- ” i”.
मैंने 20 को काट दिया,फिर भी,ना कानून तोडा ना खून किया,ऐसा तो मैंने क्या किया ?
Ans:- नाखून काटा
1 आदमी ने 1 ऊंगली से 6 लोगों को 6 सेकण्ड में, उपर पहुँचा दिया…क्या वो…सुपरमेन था ? : नहीं…स्पाइडरमेन ? : नहीं…, रजनीकांत ? : नहीं…नहीं…नहीं…नहीं, तो वो कौन था ?
Ans:- Lift Man (लिफ्टवाला)
गोर से गोर लड़के की भी एक चीज़ काली होती है बताओ क्या ?
ANS: परछाई
ऐसी कोनसी चीज़ है जो जितनी ज़्यादा बढ़ती जाती है आपको उतना ही कम दिखाई देता है ?
ANS: अंधेरा
ऐसी कोनसी चीज़ है जो लोहे को खींच सकती है लेकिन रबड़ उसे हाराता है ?
ANS: चुम्बक
ऐसी कोनसी चीज़ है जो आदमियों के पास छोटी होती है और औरतो के पास बड़ी होती है ?
ANS: पर्स
ऐसा कोनसा देश है जिसका पहला अक्षर काट दिया जाये तो एक खाने की चीज़ का नाम आता है ?
ANS: जा-पान
ऐसी कोनसी चीज़ है जो ठंडा होने पर काली, गर्म करने पर लाल और फेकने पर सफ़ेद होती है
ANS: कोयला
ऐसा क्या है जिसे लड़के अपने माँ बाप को दे सकते है मगर लड़किया नहीं दे सकती है ?
ANS: मरने के बाद कंधा
ऐसा क्या है जो हमारे सामने होता है लेकिन हम उसे देख नहीं पाते है ?
ANS: हमारा भविष्ये
वो क्या है जो बिना बुलाये ही चली आती है ?
ANS: नींद
ऐसी कोनसी चीज़ है जो किसी को देने के बाद भी आप अपने पास रख लेते है ?
ANS:वचन
ऐसा क्या है जिसे लड़के अपने माँ बाप को दे सकते है मगर लड़किया नहीं दे सकती है ?
ANS: मरने के बाद कंधा
ऐसा क्या है जो हमारे सामने होता है लेकिन हम उसे देख नहीं पाते है ?
ANS: हमारा भविष्ये
Riddles in Hindi with Answer Hard
हार्ड Riddle ऐसी Riddles होती है जिसे। पढ़कर आप? अपने मन में उसका Answer सोच सकते हैं। यदि वह सही हुआ तो आप वाकई में बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति हैं।
वो क्या है जो बिना बुलाये ही चली आती है ?
ANS: नींद
ऐसी कोनसी चीज़ है जो किसी को देने के बाद भी आप अपने पास रख लेते है ?
ANS:वचन
आप किसी सवाल का जवाब कभी नहीं दे सकते?
Ans: क्या आप अभी तक सो रहे हैं?
अजय के माता-पिता के तीन बेटे हैं: विजय, विशाल और तीसरे बेटे का क्या नाम हैं?
Ans: अजय
ऐसा कौन हैं जिसके पास शब्द बहुत हैं लेकिन बोलता नहीं?
Ans: किताब
एक अंगूठा और चार अंगुलियाँ लेकिन हाथ नहीं हैं, बताओ क्या हैं?
Ans: दस्ताना
एक बार भोजन कर लो, तुमको खूब खिलाऊँ, अगर दुबारा मुझको चाहो, काम नही मै आऊँ ?
Ans:- पत्तल
शरीर के किस भाग में कभी, पसीना नही आता ?
Ans:- आंख
ऐसी कौन-सी जगह है, जहां बहुत से लोग होते है, लेकिन फिर भी हर कोई अपने आप को, अकेला ही महसूस करता है ?
Ans:- एग्जाम हॉल (Exam Hall)
दो किसान लड़तें जाए उनकी खेती बढ़ती जाए ?
Ans:- स्वौटर की बुनाई
हरी डंडी लाल कमान,तोबा तोबा करे इन्सान बताओ क्या ?
Ans:- लाल मिर्ची
तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे तो शस्त्र बनु
अंत कटे तो ज्वाला ,मध्य कटे तो बनु मैं आन,
बोलो क्या हैं मेरा नाम ?
Ans:- आँगन
कौन सी ऐसी जगह है जहां अमीर और गरीब आदमी दोनों को कटोरी लेकर खड़ा रहना पड़ता है ?
Ans:- गोल गप्पे की दुकान
मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ, फूलों से निकलता हूँ , मखियाँ लेती चूस , तो बताओ मेरा नाम ?
Ans:- शहद
सुनना मेरा काम, रात को करता आराम, रात कोई होती आवाज,तुम्हे करता होशियार ?
Ans:- कान
कौन-सी चीज बच्चे को जवान और, जवान को बुढा बना देती है ?
Ans:- उम्र (age)
हम बीस लोग हैं, हर बार तुम हमारे सर काटते, हम फिर उग आते, तो बताओ नाम जाते जाते ?
Ans:- नाखून
तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी, न भाड़ा न किराया दूँगी, घर के हर कमरे में रहूँगी, पकड़ न मुझको तुम पाओगे, मेरे बिन तुम न रह पाओगे, बताओ मैं कौन हूँ ?
Ans:- हवा
ना कभी किसी से किया झगड़ा, ना कभी करी लड़ाई फिर भी होती रोज पिटाई ?
Ans:- ढ़ोलक
पैसा खूब लुटाती हूँ, घर घर पूजी जाती हूँ, मेरे बिना बने ना काम, बच्चों बताओ इस देवी का नाम ?
Ans:- माँ लक्ष्मी
Riddles in Hindi with Answer for kids
बच्चों को डांटने के बजाय उनसे छोटे छोटे क्वेश्चन आंसर पूछे जाएं। Riddles पूछे जाएं जो बच्चों को बताने में मजा आए और उनको!
अच्छा फील हो इसके लिए हम बच्चों के लिए है। Riddles लेकर आए हैं जिसे आप बच्चों से पूछ सकते हैं।
और उनके दिमाग को तेज बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।
मैं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ मेरे बच्चे खाले ?
Ans:- इलायची
एक नार तरवर से उतरी, सर पर वाके पांव, ऐसी नार कुनार को, मैं ना देखन जाँव ?
Ans:- मैना
चार पाँव पर चल न पाए, चलते को भी वह बैठाए ?
Ans:- कुर्सी
दिन में मुर्दा, रात में जिंदा ?
Ans:- दीपक
मेरा भाई बड़ा शैतान, बैठे नाक पर पकड़े कान ?
Ans:- चस्मा
एक जानवर रंग रंगीला, बिना मारे वह रोवे, उस के सिर पर तीन तिलाके, बिन बताए सोवे ?
Ans:- मोर
एक गुनी ने यह गुन कीना, हरियल पिंजरे में दे दीना, देखा जादूगर का हाल, डाले हरा निकाले लाल ?
Ans:- पान
कभी माँ है, कभी है बहना, पत्नी रूप में क्या कहना, दुनिया में जो हमको लाती, बूझो भला क्या जानी जाती ?
Ans:- नारी / औरत / स्त्री / महिला
मुन्नी की मम्मी के भाई, दूर गगन में हैं परछाई, चंदा से, उनका हो वर्णन, मम्मी बांधे राखी का बंधन ?
Ans:- मामा
एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं जिनका नाम है, मार्च, अप्रैल और मई, बिल्ली का नाम क्या है ?
Ans:- एक और क्या, (इसके दो उत्तर संभव है पहला “एक” और दूसरा उत्तर “क्या” हो सकता है, प्रश्न में कहा गया है एक बिल्ली के तीन बच्चे वहीं अंत मे कहा गया है बिल्ली का नाम क्या है?)
Riddles in Hindi with Answer
आप खाली पेट कितने केले खा सकते हैं?
Ans:- सिर्फ एक क्योंकि, एक खाने के बाद आप खाली पेट नहीं रहेंगे ।
माना की लड़की की उम्र 17 साल है, तो बताइये, उसके पापा का नाम क्या होगा ?
Ans:- माना
जल्लाद का पसंदीदा शौक क्या है?
Ans:-हैंग ग्लाइडिंग
लड़के भालू की तरह कब होते हैं?
Ans:-जब नंगे पांव।
श्रमसाध्य व्यक्ति कौन है?
Ans:-दंत चिकित्सक
पतला शरीर, छोटी सी आँख, चाहे कुछ भी हो जाए, मैं कभी रोता नहीं। मैं क्या हूँ?
Ans:-सुई
आंखें कब नहीं आंखें होती हैं?
Ans:-पर जाएं
सबसे अच्छी और सस्ती लाइट कौन सी है ?
Ans:-दिन के उजाले
हाथी और चींटी में क्या अंतर है?
Ans:-एक हाथी के पास एक चींटी हो सकती है
चन्द्रमा एक अच्छा अवकाश स्थल क्यों नहीं है?
Ans:-इसमें वातावरण का अभाव है
Thanks You please. Share your friends