पहेलियाँ हमें रचनात्मक रूप से सोचने और दिमाग चलाने का मौका देती हैं।जब बच्चे पहेलियों में आए हुए शब्द समझ नहीं पाते, तो वे उनका अर्थ ढूंढने की कोशिश करते हैं और इस प्रकार ये बच्चों के शब्दों के ज्ञान को बढ़ाती हैं ।
Paheli in Hindi With Answer
Paheli- मैं एक आदमी को दो बना देता हूँ मैं क्या हूँ?
Ans- पहेली का सही उत्तर आईना है। पहेली का जवाब है आईना क्योंकि आईना दो लोगों को एक से बना देता है।
Paheli- वह क्या चीज है जिसके बिना किसी को पहचाना नहीं जा सकता ?
Ans- नाम.
Paheli- बूझो तो जानें 3 ऐसी क्या चीज है जो जागे रहने पर ऊपर रहती है सो जाने पर गिर जाती है?
Ans- जब आप जागते हैं तो आपकी आंखें खुली होती हैं और पलकें ऊपर होती हैं और जब आप सोते हैं तो आंखें बंद होती हैं और पलकें गिरती हैं।
Paheli- ऐसी कौन सी चीज है जिसको जितना खींचा जाता है वो उतनी हीं छोटी होती जाती है?
Ans- पहेली का उत्तर है ‘सिगरेट’। जी हां, क्योंकि सिगरेट को जितना खीचा जाता है वह उतनी छोटी होती जाती है।
Paheli- ऐसी कौन सी चीज है जो कभी घटती नहीं?
Ans- क्या आप ऐसी चीज के बारे में जानते हैं जोकि बढ़ती ही जाती है कभी घटती ही नहीं है। तो इसका जवाब है उम्र, उम्र हमेशा बढ़ती ही जाती है।
Paheli- कौन सा चीज खींचने से छोटा होता है?
Ans- मास्टर जी – बताओ कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है? पप्पू – सर बीड़ी…!1
Paheli- वह कौन है जो सिर्फ पीटने के लिए बना है?
Ans- ढोल , ढोलक
Paheli- वह क्या है जो लोग अपनों से ज्यादा दूसरों से लेते हैं?
Ans- वह समय है जो लोग अपने से ज्यादा दुसरो का लेते है । कई बार किसी को डिस्टर्ब करके या किसी किसी की जिंदगी में कंकड़ डाल कर आगे वाले को इतना परेशान कर देते है कि वह बेचारा इसी उलझन को सुलझाने में अपना अमूल्य समय बर्बाद कर देता है ।
Paheli- कौन सा जानवर पीने के बाद मर जाता है?
Ans- हालांकि, अगर एक कंगारू चूहा पानी पीता है, तो आवश्यक शारीरिक तरल पदार्थ और विटामिन बाहर निकल जाते हैं और निर्जलीकरण के परिणामस्वरूप उसकी मृत्यु हो जाती है।
Paheli- बिना पानी पीने वाला जानवर कौन सा है?
Ans- बिना पानी पीये सबसे अधिक दिनों तक जीवित रहने वाला जीव कंगारू रैट है जो उत्तरी अमेरिका में पाया जाता है.
Paheli- कौन सा जानवर का दूध पीने से नशा लगता है?
Ans- जवाब 5- मादा हाथी के दूध में एल्कोहल पाया जाता है इसलिए उसे पीने से नशा हो सकता है.
Paheli- जो सिर्फ पानी में रहता है?
Ans- ‘ मछली ‘ है।
Paheli- जमीन और पानी पर क्या रहता है?
Ans- उभयचर सबसे परिचित जानवर हो सकते हैं जो अक्सर जमीन और पानी में रहते हैं, लेकिन कई अन्य जानवर भी दोनों क्षेत्रों में पनपते हैं, जिनमें मगरमच्छ, कछुए और यहां तक कि कुछ मछलियां भी शामिल हैं।
Paheli- वह क्या चीज है जिसके बिना किसी को पहचाना नहीं जा सकता ?
Ans- नाम
Paheli- वह क्या है जिसके पास एक आँख है फिर भी वह देख नहीं सकती है?
Ans- सुई, सुई के पास एक छेद होता है.
Paheli- ऐसा क्या है जो हमेशा आता तो है लेकिन पहुंचता कभी नहीं?
Ans- आने वाला कल।
Paheli- वह कौन सी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन उसे खाते नहीं लगाओ दिमाग फेल हो गए क्या?
Ans- प्लेट, प्लेटहम खाने के लिए खरीदते है लेकिन कभी खाते नही है।
Paheli- ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खा सकते हैं पर देख नहीं सकते?
Ans- हवा है जिसे हम देख नहीं सकते’ चख नहीं सकते परन्तु खा सकते है’ चीज, वस्तु, पदार्थ, प्राकृतिक तत्व के अन्तर्गत हवा ही एसी वस्तु है जो पृथ्वी की उपरी सतह पर चलता रहता है। जिसे प्राणी श्वाँस ऑक्सीजन के रूप में ग्रहण करता है। द्वितीय रुप में हम “कसम’ को कह सकते है इसे हम देख नहीं सकते चख नहीं सकते परन्तु खा सकते है।
Paheli- मैं सबसे बड़ा अक्षर हूं क्योंकि मैं दुनिया में सबसे ज्यादा पानी रखता हूं मैं कौन हूँ?
Ans- मैं आपका दिमाग हूँ! मैं सबसे बड़ा अक्षर हूं, क्योंकि मैं दुनिया में सबसे ज्यादा पानी रखता हूं।
Paheli- वह क्या है जिसे खाते ही आप लाल हो जाते हैं और पीते ही शांत?
Ans- जब आप गुस्से में होते हैं तो लाल हो जाते हैं लेकिन जब आप गुस्से में कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं तो शांत हो जाते हैं.
Paheli- वह कौन सी भाषा है जिसे खाने पीने के काम में लिया जाता है?
Ans- चीनी.
Paheli- ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम आती है?
Ans- चीनी.
Paheli- ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटते हैं?
Ans- समय एक ऐसी चीज है, जिसे हम काटते रहते हैं.
Paheli- ऐसी कौन सी चीज है जो दिन-रात चलती रहती है?
Ans- नदी
Paheli- फूल भी हूँ,फल भी हूँ और हूँ मिठाई तो बताओ क्या हूँ मैं भाई ?
Ans- गुलाबजामुन
Paheli- ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है?
Ans- वह ठोकर है जो खाने से पहले नहीं दिखती है.
Paheli- वह कौन सी चीज है जो कभी थकती नहीं है?
Ans- जुबान
Paheli- वह कौन सी चीज है, जो जितना भी चले लेकिन कभी थकती नहीं है?
Ans- जुबान
Paheli- वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है ?
Ans- तारीख
Paheli- ऐसी कौन सी जगह है जहां सुबह नहीं होती?
Ans- फिनलैंड पहला ऐसा देश है, जहां पर 24 घंटे में से 23 घंटे तक सूरज चमकता है. यहां पर गर्मियों में 73 दिनों तक रात ही नहीं होती है. यहां की खूबसूरती को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. आइसलैंड यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है.
Paheli- वह कौन सी चीज है जो दरवाजे से गुजरती है लेकिन न कभी अंदर जाती है और न कभी बाहर आती है?
Ans- जी हाँ इस पहेली का उत्तर है Key hole (की होल)। की होल हमेशा दरवाजे से लगी होती है जो आप को दरवाजे से होकर अंदर जाने में मदद करती है और साथ ही साथ दरवाजे से बाहर जाने पे लेकिन हो खुद न तो अंदर जाती है और न ही बाहर।
Paheli- ऐसा क्या है जो साल में एक बार आता है और सप्ताह में दो बार?
Ans- e लेटर । Year मतलब साल में एक बार e आता है । ओर week मतलब सप्ताह में दो बार e आते हैं ।
Paheli- वह कौन सी चीज है जिसे आप अपने दायें हाथ में पकड़ सकते हैं लेकिन बायें में नहीं?
Ans- आप का अपना बायां हाँथ। आप दाएं हाथ से अपने बाए हाँथ को तो पकड़ सकते हैं पर आपने बाएं हाँथ से ही उसी हाँथ को नहीं पकड़ पाएंगे। अगर यकीन नहीं होता तो खुद कोशिश कर के देख लीजिये।
यह भी पढ़ें –20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
यह भी पढ़ें –40 मजेदार पहेलियाँ
बिना पैर वाला जानवर क्या है?
उत्तर : सांप, एम्फिसबेनिया, और लेगलेस छिपकली
क्या चलता है लेकिन कभी नहीं चलता?
उत्तर : एक नदी !
वह क्या है जो है तो सोने की मगर सोने से बहुत सस्ती है?
उत्तर : बिस्तर,चारपाई सोने(स्लीप) के लिए है लेकिन सोने (गोल्ड) से सस्ती है ।
हफ्ते में 2 बार और साल में एक बार क्या आता है?
उत्तर : अक्षर “E” शब्द “सप्ताह” में दो बार आता है,
लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ रात को ही दिखाई देती है?
उत्तर : “पर्स”।