Hard Paheliyan In Hindi 2022 पहेलियों को हर कोई पसंद करता है। लेकिन क्या एक अच्छा मस्तिष्क टीज़र या पहेली बनाता है? एक पहेली एक पहेली या पहेली प्रदान करके पाठक को पहेली बनाने के लिए भाषा का उपयोग करती है। अच्छी पहेलियां विभिन्न श्रेणियों में आती हैं जैसे कि मजाकिया, बच्चे, कठिन, आसान, तर्क, गणित, मुश्किल, मैं क्या पहेलियों, और कई अन्य।
मजेदार पहेलियां निश्चित रूप से आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी और संभवतः आपको हंसा भी देंगी। इस तरह की पहेलियां पारिवारिक समारोहों और सैर-सपाटे के दौरान मनोरंजन का एक अच्छा रूप प्रदान करती हैं।
बच्चों की पहेलियां आम तौर पर आसान होती हैं और बच्चों द्वारा हल करने के लिए उपयुक्त होती हैं। पहेलियों और मस्तिष्क टीज़र के रूप में पहेलियां समस्या समाधान कौशल के विकास में सहायता कर सकती हैं, खासकर छोटे बच्चों में।
Also read= 100 Majedar Paheliyan
Hard Paheliyan कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित
कठिन पहेलियों में मस्तिष्क की शक्ति, तर्क और समझ की बहुत आवश्यकता होती है। ये कठिन पहेलियां आपको कई बार थोड़ा पागल कर सकती हैं, लेकिन ये निश्चित रूप से आपको लीक से हटकर सोचने पर मजबूर कर देंगी।
आसान पहेलियों को पूरा करने के लिए कम विचार और समय की आवश्यकता होती है और यह समय को खत्म करने का एक मजेदार तरीका है। छोटे बच्चे आमतौर पर आसान पहेलियों को पसंद करेंगे। ये पहेलियां बच्चों को व्यस्त रखने और एक ही समय में मज़े करने का एक अच्छा तरीका है।
गणित की पहेलियाँ गणित की अवधारणाओं पर आधारित हैं और “बाएं दिमाग वाले” लोगों को अच्छा मनोरंजन प्रदान करेंगी, जिन्हें अधिक तार्किक विश्लेषणात्मक और उद्देश्यपूर्ण कहा जाता है।Hard Paheliyan
मुश्किल पहेलियां चालाक और भ्रामक दोनों हो सकती हैं। वे अक्सर शब्दों पर एक नाटक का उपयोग करते हैं और यदि आप पर्याप्त सावधान नहीं हैं तो आपको बेवकूफ बनाया जा सकता है।
मैं क्या हूँ पहेलियों आपको पहचानने की आवश्यकता है कि पहेली क्या बताई जा रही है। ये पहेलियां आम तौर पर आपको शब्दों पर नाटक के साथ बरगलाती हैं।
Paheli in hindi
पहेली –पहेली उत्तर क्या है?
उत्तर :किसी व्यक्ति की बुद्धि या समझ की परीक्षा लेने वाले एक प्रकार के प्रश्न, वाक्य अथवा वर्णन को पहेली (Puzzle) कहते हैं जिसमें किसी वस्तु का लक्षण या गुण घुमा फिराकर भ्रामक रूप में प्रस्तुत किया गया हो और उसे बूझने अथवा उस विशेष वस्तु का ना बताने का प्रस्ताव किया गया हो। इसे ‘बुझौवल’ भी कहा जाता है।
पहेली –ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते हैं और खा भी सकते हैं?
उत्तर :मेरी राय में नारियल का तेल इससे हम खाने में और अपने आप को लगाने दोनों ही काम उपयोग में लाते है।
पहेली –ऐसी कौन सी चीज है जो पानी के अंदर खाते हैं?
उत्तर :पानी के अंदर रहने से हम ठंड खा जाते हैं ।
पहेली –ऐसी क्या चीज है जो आंखों के सामने आने से आंखें बंद हो जाती है?
उत्तर – रोशनी ( सामन्य आचरण की बात है जब प्रकाश अचानक आँखों के सामने आ जाती है तो अविलम्भ आँखे बंद हो जाती है। )
पहेली –वह कौन है जो सिर्फ पीटने के लिए बना है?
उत्तर – ढोल , ढोलक ।
पहेली –ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पहनते भी हैं और खाते भी हैं?
उत्तर :इसका सही जवाब है “जूता” जी हां इसे लडके पहनते भी है और कभी कभी खा भी लेते हैं।
पहेली –ऐसी कौन सी चीज है जो लड़के रोज पहनते हैं और लड़कियां साल में एक बार?
उत्तर : तो आपको बता दें कि इस चीज का नाम है जनेऊ। जो लड़का पूरे साल पहनता है और लड़कियां साल में सिर्फ एक बार पहनती हैं वो भी जब बरगद की पूजा की जाती है इसलिए लेकिन इसका चलन अब बंद हो चुका है यह अब आपको कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा।
पहेली –ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदने के समय हरी और इस्तेमाल करते समय लाल हो जाती है?
उत्तर –मेहंदी
पहेली –ऐसी कौन सी चीज है जो आदमी खरीदता है लेकिन पहनता नहीं और पहनता है लेकिन खरीदता नहीं ?
उत्तर –कफ़न ऐसी चीज है जो आदमी खरीदता है लेकिन पहनता नहीं और पहनता है लेकिन खरीदता नहीं। शव पर जो आवरण चढ़ाया जाता है उसे कफ़न कहते है। – कफ़न तब ही खरीदा जाता है जब किसी मनुष्य की मृत्यु हो जाती है, कफ़न कभी पहले से खरीद कर नहीं रखा जाता।
पहेली –मास्टर जी – बताओ कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है?
उत्तर – पप्पू – सर बीड़ी…
पहेली –शिक्षा में पहेलियों का क्या महत्व है?
उत्तर –पहेलियां विद्यार्थियों को हल खोजने के लिए प्रेरित करती हैं। पहेलियों के साथ एक और अच्छी बात है कि इन्हें सुलझाते समय विद्यार्थियों को हल का तरीका खुद ही खोजना पड़ता है। पहेलियां हल करने से छात्रों में सोचने का कौशल तो विकसित होता ही है।
पहेली –तुम आंखों से छोटी से छोटी कौन सी चीज देख सकते हो?
उत्तर- चोटी। ऐसी क्या चीज है जो आंखों के सामने आने से आंखें बंद हो जाती है।
पहेली –वो कौन सी चीज है,जो आपकी है,लेकिन आपसे ज्यादा दूसरा कोई इस्तेमाल करता है?
उत्तर –इसका तो एक ही उपयुक्त जवाब मुझे समझ में आ रहा है, वो है “हमारा नाम’ जिसका इस्तेमाल हमसे ज्यादा दूसरे लोग करते हैं।
पहेली –ऐसी कौन सी चीज है जो कभी घटती नहीं?
उत्तर –क्या आप ऐसी चीज के बारे में जानते हैं जोकि बढ़ती ही जाती है कभी घटती ही नहीं है। तो इसका जवाब है उम्र, उम्र हमेशा बढ़ती ही जाती है।
पहेली –ऐसी कौन सी चीज है जो हमें जीवन में दो बार फ्री में मिलती है लेकिन तीसरी बार पैसे देने पड़ते हैं?
उत्तर –तो चलिए ज़्यादा समय न ज़ाया करते हुए आपको इसका जवाब देते बताते हैं कि ऐसी कौन सी चीज है जो हमें जीवन में दो बार फ्री मिलती है लेकिन तीसरी बार नहीं? तो इस सवाल का जवाब है “दांत” हो सकता है आप पहले से ही इसका जवाब जानते हों।
पहेली –कौन सी चीज खाने से इंसान मर जाता है?
उत्तर –कासू – मारज़ू चीज ख़ाने की इस चीज के बारे में सुनकर ही आपका जी ख़राब हो सकता है. दरअसल इसे कासू मारज़ू चीज कहते हैं. ये इटली में काफ़ी पॉपुलर है.
पहेलियों को हल करना लगभग किसी भी आयु वर्ग के लिए एक अद्भुत अभ्यास है। बच्चों के लिए, यह उनकी समस्या सुलझाने के कौशल को विकसित करने में मदद करता है, और निगमनात्मक तर्क करने की उनकी क्षमता में सुधार करता है। बुजुर्गों के लिए, यह उन्हें बहुत गहराई से चीजों के बारे में सोचने और उनके दिमाग को तेज रखने में मदद करता है। हममें से बाकी लोगों के लिए, पहेलियां समय को खत्म करने, मौज-मस्ती करने, अपने दिमाग को तेज रखने और लीक से हटकर सोचने के लिए खुद को प्रशिक्षित करने का एक शानदार तरीका है।Hard Paheliyan
Welcome Majedar कठिन पहेलियाँ in Hindi with Answer 2022
पहेली – ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमे एक शहर का नाम भी आता है ?
जवाब – शिमला -मिर्च
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो हमें अपने जीवन में दो बार तो फ्री में मिलती है लेकिन तीसरी बार हमें पैसे देने पड़ते हैं ?
जवाब – दांत
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?
जवाब – शराब
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो फटने पर आवाज नहीं करती ?
जवाब – दूध
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की का नाम भी है और उसका श्रृंगार भी ?
जवाब – पायल
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो अगर एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता ?
जवाब – गुब्बारा
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो पुरुषों में तो बढ़ती है लेकिन महिलाओं में नहीं ?
जवाब – दाढ़ी -मूँछ
पहेली – ऐसा कौन सा फल है जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता ?
जवाब – मेहनत का फल
पहेली – वह क्या है जिसका आना भी बुरा और जाना भी बुरा ?
जवाब – आँख
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी गीली नहीं होती है ?
जवाब – परछाई
पहेली – ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता ?
जवाब – सब्र का फल
पहेली – ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते ?
जवाब – एड्रेस
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो वह उतना ही छोटी होती जाती है ?
जवाब – सिगरेट
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप बिना छुए ही तोड़ सकते हैं ?
जवाब – विश्वास
पहेली – वह क्या है जो वर्ष में एक बार और रविवार में दो बार आता है ?
जवाब – ‘व ‘ अक्षर
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल दिखायी देती है ?
जवाब – हरी -मिर्च
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे जब हम खरीदते हैं तब वह काली होती है। जब हम उसे जलाते हैं तब वह लाल हो जाती है और जब हम उसे फेंकते हैं तब वह सफ़ेद हो जाती है ?
जवाब – कोयला
पहेली – ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें औरत का नाम आता है ?
जवाब – लेडी -फिंगर (भिन्डी )
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसके बिना किसी भी लड़की की शादी नहीं हो सकती है ?
जवाब – दूल्हा
पहेली –आपके पास भी फ़ोन होगा ? तो बताइए, डायलिंग पैड के सभी अंकों का गुणा करने पर क्या आएगा ?
जवाब – सभी को शून्य से गुणा करेगे तो शून्य ही आएगा
पहेली – एक किसान के पास 16 भेड़ें हैं लेकिन पांच को छोड़कर सभी मर जाती हैं तो बताओ ? किसान के
पास कितनी भेड़ें बची ?
जवाब – पांच भेड़ें
पहेली – यदि 20 लोग हैं और 20 ही रोटियां हैं उनमें से बच्चे खाए आधा से आधा रोटी, महिलाऐं खाएं 1-1 रोटी
और पुरुष खाएं 2-2 रोटी तो बताओ कितने बच्चे, कितनी महिलाऐं, और कितने पुरुष हैं ?
जवाब – 8 बच्चे हैं जो 2 रोटी खायेंगे, 6 महिलाऐं हैं जो 6 रोटी खायेंगी और 12 पुरुष हैं जो 6 रोटी खायेंगे l
पहेली – किसी टोकरी में 8 सेब हैं उनमें से 3 सेब आपने ले लिए, तो बताइए अब आपके पास कितने सेब बचे ?
जवाब – 3 सेब
पहेली – एक किलो रुई और एक किलो लोहे में से कौन ज्यादा भारी होगा ?
जवाब – दोनों एक एक किलो हैं इसलिए दोनों बराबर भरी होंगे l
पहेली – एक नदी पर दो पिता और दो पुत्र मछली पकड़ने गए उन्होंने प्रत्येक ने एक-एक मछली पकड़ी ! उन
लोगों ने केवल तीन मछलियाँ पकड़ी ! ये कैसे हुआ ?
जवाब – क्योंकि वे तीन ही थे ( दादा, बाप और बेटा )
पहेली – प्रत्येक बन्दर 5 मिनट में 5 केले खता है तो 4 बन्दर 4 केले खाने में कितना समय लगायेंगे ? और ये
भी बताओ की 30 मिनट में 30 केले खाने के लिए कितने बन्दर होने चाहिए ?
जवाब – 5 बन्दर 5 मिनट में 5 केले खाते हैं इसलिए 1 बन्दर 1 मिनट में 1 केला खता है इसलिए 4 बन्दर 4
केलों को 1 मिनट में खायेंगे इसी तरह 30 मिनट में 30 केले खाने के लिए एक बन्दर ही काफी है
पहेली – यदि 4 मिस्त्री 4 घंटे में 4 साईकिल बनाते हैं तो 8 मिस्त्री 8 घंटे में कितनी साईकिल बनायेंगे ?
जवाब – 16 साइकिल
पहेली – आठ आठ के आठ अंको को इस प्रकार जमाइए की उनका जोड़ 1000 आये ?
जवाब – 888, 88, 8, 8, 8 सबको ऊपर से नीचे जमकर जोड़ दो
Hard Paheliyan
मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है। पर ऐसा कौन है जो अंडा और दूध दोनों ही देता है?
Answer: दुकानदार
गोल गोल आखों वाला लंबे लंबे कानों वाला गाजर खूब खाने वाला इसका नाम बताओ लाला ?
Answer: खरगोश
ना मुझे इंजन की जरूरत ना मुझे पेट्रोल की जरुरत जल्दी जल्दी पैर चलाओ मंजिल अपनी पहुँच जाओ ?
Answer: साईकिल
पानी मेरा पिता पानी ही मेरा बेटा | मुख ऊपर कर देखो , मै हू ऊपर लेटा
Answer: बादल
बीच काट कर मली गईं, शुरु काट कर छली गईं | जल में रह कर सुख भोगा, बाहर आकर तली गईं
Answer: मछली
ऊंट सा वह बैठे, मृग-सा वह चलता चाल | एक जीव है ऐसा , पूंछ नही बांकेलाल
Answer: चमचा