दोस्तों यदि आप फनी पहेलियां ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। Funny Paheliyan in Hindi with Answer ऐसी पहेली है जिसके कई सारे अर्थ निकाले जा सकते हैं। हसमुख पहेलियां,फनी पहेलियाँ 2022 आपको भी पहले अपने दोस्तों से पूछते हैं तो उसका अर्थ अलग अलग मायने में अलग अलग ढंग से अलग अलग हो सकता है।
इस पोस्ट में! Best Funny Paheliyan in Hindi with Answer दिया गया है।
जिसे आप अपने दोस्तों से पूछ सकते हैं। और अपने फ्रेंड सर्कल में पूछ कर अपना स्वामित्व ऊंचा बना सकते हैं।
#1.Funny Paheliyan in Hindi with Answer
लालटेन बगल में दाबे, उड़े अंधेरी रात में।
जलती लालटेन बिना तेल के, जाड़े और बरसात में॥
वह कटती, वह छिलती, तुम्हारी आंख में आंसू आते।
ढाई अक्षर काउस का नाम, हम-तुम सब उसको खाते॥
बदन है मेरा काला तर, मीठा जल है मेरा घर।
मुंह में जिसके भी मैं जाऊं, पसंद उसी को मैं आ जाऊं॥
बनूं उंगलियों की मैं शान, प्यार मुहब्बत का मैं निशान।
हर धातु की मैं बन जाऊं, बोलो तो मैं क्या कहलाऊं॥
मैं जूतों का शहर कहलाऊं, यमुना के तट पर मैं आऊं।
ताजमहल तुमको दिखलाऊं, मीठा पेठा तुम्हें खिलाऊं॥
काला रंग है मेरी शान, सबको मैं देता हूं ज्ञान।
शिक्षक करते मुझ पर काम, नाम बताओ चतुर सुजान॥
आता हूं खाने के काम, खट्टा-रसीला मेरा स्वाद।
मुझको देखकर सब ललचाएं, जो भी खाए खुश हो जाए॥
पानी है पर गंगा नहीं, पूंछ है पर बंदर नहीं।
दाढ़ी है पर मूंछ नहीं, आंख है पर जीभ नहीं॥
जल में खड़ा ध्यान लगाए, जैसे कोई संत।
चुस्ती से फिर जल-जीव का कर देता है अंत॥
सोओ तो गिर जाती है, जागो तो उठ जाती है।
वैसे तो पल-छिन गिरती उठती, बोलो क्या कहलाए॥
उत्तर:- जुगनु, प्याज, गुलाब, जामुन, अंगूठी, आगरा, ब्लैक बोर्ड,
आम, नारियल, बगुला, पलक,
#2.Funny Riddle in Hindi with Answer
अक्सर हम लोग दोस्तों के साथ बैठते हैं तो मजाक करते हैं। पहले के जमाने में लोग एक दूसरे के साथ बैठते थे तो पहेली पूछ कर मजाक करते थे।। इससे यह भी समझ में आता था कि लोगों के पास कितना ज्ञान है, कितनी बुद्धि है।
Funny Paheliyan in Hindi with Answer आंसर वह सारी पहेलियां दी गई है जो हमारे और आपके पूर्वज लोग एक दूसरे से पूछा करते थे।
आगे आगे बहना आई पीछे पीछे भैया दाम निकालें बाबा आए बुर्का उड़े मैया
उत्तर भुट्ट
अंत कटे तो कदम रखे मध्य कटे तो डर बन जाऊं
खुद ना चल सकूं मगर राही को मंजिल पहुंचाओ
उत्तर डगर
8 कलाएं उसकी होती शीतल चंचल वरुण धवल
रातों का राजा है वह चाहे सर्दी हो चाहे गरमउत्तर है चंद्रमा
अचरज बंगला एक बनाया वासना बल्ला बंधन धने ऊपर नीम तले पर घर छाया काहे खुसरो घर कैसे बनए बने
उत्तर है पक्षी का घोंसला
आप खोलो तो बोलने तुम्हारे अंगना डोले बंद कर दो जो आप हमें तो आप खुद को ही खोलें
उत्तर है खिड़कियां दरवाजा
आदि कटे तो गीत सुनाओ मध्य कटे तो संत बन जाऊं अंत कटे साथ बन जाता सबके मन को हरदम भाता
उत्तर है संगीत
आगे से कटीला कटीला पीछे से गत गठीला तुम जो हाथ लगाओ तो ठहर नहीं पाओ
उत्तर है बिच्छू
आदत कुछ कर गुजर जाने की जरूरत बस आपका साथ निभाने की कहानियों को दी सांसे इतिहास किए दफन मैंने ही सीजे सीचे सपने करो मेरी शक्ति को नमन
उत्तर है कलम
अंत कटे तो मानव प्रथम कटे नाम हो जाऊं मध्य काट दो जम जाऊं बोलो मैं क्या कह रहा हूं
उत्तर है जन्म
अंत कटे तो सूर हुआ मैं प्रथम कटे तो धूल मुझसे ही है दिन और रातें जीवन का मूल
उत्तर है सूरज
#3.Paheliyan in Hindi with Answer
Funny Paheliyan in Hindi with Answer ऐसी चीज है। इसे जितना समझो उतना ज्ञान की गहराई में लोग पहुंचते हैं।
लेकिन आज के जनरेसन से पूछा जाए कि पहेली क्या होती है। उन्हें पहेली का शब्द भी नहीं मालूम होता है कि पहेली क्या होती है?
नीचे Funny Paheliyan in Hindi with Answer आंसर दिया गया है जिन्हें आप पढ़कर अपने दोस्तों के साथ शेयर और उनसे क्वेश्चन के रूप में पूछ सकते हैं।
अंत हटा दो ताकत हूं मध्य हटा दो बम हर औरत का प्यारा हूं कहते मुझे साजन
उत्तर है बलम
अंत कटे तो पापी रहा कुछ भी मतलब ना आए आदि काटकर ठीक हैं पीता पीता जाए मध्य कटे झठजान लो तुरंत पता लग जाए बोलो मैं क्या कहलाऊं
उत्तर है पपीता
अंत कटे तो जमा जोड़ हूं मध्य कटे तो जना आदि कटे तो सबने माना कैसे हाय आ गया जमाना
उत्तर है जमाना
अंत नहीं तो फौज समझिए आदि नहीं तो बन गया नानी देश प्रेम के लिए न्योछावर उनकी बड़ी महान कहानी
उत्तर है सेनानी
आसमान में उड़े पेड़ पर घोंसला ना बनाएं तूफान से डरे रहने को धरती पर आ जाएं
उत्तर है जहाज
आता है तो फूल खिलाता पंछी गाते गाना सभी को जीवन देता है पर उसके पास न जाना
उत्तर है सूरज
अज्जू की सवारी भाला ले भारी घास की रोटी खाई जारी रखी लड़ाई
उत्तर राणा प्रताप सिंह
आदि कटे तो सबको पारे मध्य कटे तो सबको मारे अंत कटे तो सबको मीठा खुसरो आंखों आंखों दीठा
उत्तर है काजल
आज यहां कल वहां रहे नहीं किसी के पास रुके और रुक जाए किसी के घर तो फिर घुमा देता है सर
उत्तर है पैसा
आंखें मूंद के खाते हैं और खाकर पछताते हैं जो कोई पूछे क्या था वह तो कहते शर्माते हैं
उत्तर है धोखा
#4.Paheliyan in Hindi
आदि कटे तो दशरथ सुत हु मध्य कटे तो कान अंत कटे तो शहर बना एक बूझो मेरा नाम
उत्तर है आराम
तीन अक्षर का मेरा नाम करना है मेरा काम उल्टा सीधा एक समान बूझो तो जानो मेरा नाम
उत्तर है जहाज
अगर प्यास लगे तो पी सकते हो भूख लगे तो खा सकते हो और अगर ठंड लगे तो उसे जला भी सकते हो बोलो क्या है मेरा नाम
उत्तर है नारियल
आगे “प “है मध्य में भी “प “तो अंत में इसके “ह” है कटी पतंग नहीं है यह भैया ना बिल्ली चूहा है वन में पेड़ों पर रहता है सुर में रहकर कुछ कहता है बताओ क्या
उत्तर है पपीहा
इचक दाना बिचक दाना दाने ऊपर दाना छज्जे ऊपर मोर नाचे लड़का है दीवाना
उत्तर है अनारदाना
उड़ता है पर पक्षी नहीं ताकतवर है उसके अंग सर्दी हो या गर्मी या रहता है सदा मस्त मलंग
उत्तर है हवाई जहाज
उल्टा करो तो नदी की धारा सीधा रखो तो देवी पीतांबर के साथ रहूं मैं नाम बताओ बेबी
उत्तर है राधा
उल्टा कर दो रंग भरू सीधा रखो में फल बनू बीमारों का दोस्त हूं मैं देता उन्हें बहुत बल हूं
उत्तर है चीकू का फल
उल्टी होकर सब कुछ होती है सीधी रहो तो सबको धोती जल्दी से मेरा तुम बच्चो नाम कहो जब
जसतस
Thank You for readings Funny Paheliyan in Hindi with Answer