दिमाग घुमा देने वाली पहेलियां का उत्तर देने से दिमाग का संतुलन बनता है और दिमाग तेज होता है नीचे कठिन दिमाग घुमा देने वाली पहेलियां दी गई है जिसे आप पढ़ कर अपने दिमाग को और स्ट्रांग कर सकते हैं मजबूत कर सकते हैं
Dimag Ghuma Dene wali Paheliyan with Answer
Paheli- दो आखर का नाम है मेरा ,किन्तु पाँव है चार| उन पाँव से चल नही पाता, पूछ पहेली हो तैयार ||
Answer: मच्छर
Paheli- मोटा पेट है मेरा भाई, मुख है मेरा छोटा गोल || प्यासे की मै प्यास बुझाऊ, रहस्य फटाफट खोल ||
Answer: मटका
Paheli- संसार जाने मै हू ख़राब, फिर भी पीछे सब जनाब | अक्ल ,आत्मा , धन तथा मान , सबका करती हू मै नाश||
Answer: शराब
Paheli- जन्मे रहे पतली डाल, बदन का रंग हरा | सिंगार का साधन यह , रगड़ दिया हाथ में रंग भरा ||
Answer: मेहँदी
Paheli- अगर धूल-कचरे, से बचना चाहो | मुझे पकड़ो घुमाओ, सब स्पष्ट पाओ ||
Answer: झाड़ू
Paheli- धन दोलत से बड़ी है यह सब चीजों से ऊपर है यह जो पाए इसे पंडित बन जाए बिन पाए इसे मूर्ख रह जाए ?
Answer: विध्या
Paheli- शुरू कटे समूह बन जाऊ बीच कटे तो कैश बन काहू | बारिश ऋतु में उमड़-उमड़ कर, किसानो के मन को हरषाऊ||
Answer: बादल
Paheli- बिना चोंच पैर-पंख की चिड़िया, धागे को लेकर चल दी | डोल रही हैं आकाश में, आयेगी नहीं जल्दी ||
Answer: गुब्बारा
Paheli- एक कली में दो हैं कली, दो कली में हैं रस | जवाब सही बतलाओगे तो , रूपए तुम्हे मिलेंगे दस ||
Answer: नारंगी
Paheli- शुरू कटे तो बनती मेली, बीच कटे से बनू चली| तीन आखर का मेरा नाम, फूल लता लो मुझको जान ||
Answer: चमेली
Paheli- पत्तो के समान उसका रंग, कुतर-कुतर खाने हैं ढंग | पिंजरे में भी वह पाला जाता , नाम बता दो अब तो ज्ञाता ||
Answer: तोता
Paheli- हाथ में हरा मुह में लाल, क्या चीज हैं बताओ प्यारे लाल |
Answer: पान
Paheli- बिना कान के सुनने वाला , नीचे गोरा उपर काला |
Answer: सांप
Paheli- चाची के दो कान,चाचा के नही कान,चाची अति सुजान,चाचा को कुछ ना ज्ञान |
Answer: तवा और कढ़ाई
Paheli- हरा डिब्बा पीला मकान, उसमे बेठे कल्लू राम |
Answer: पपीता और बीज
Paheli- घुसा आँखों में मेरा धागा, दर्जी के घर से मै भागा |
Answer: बटन (कमीज)
Paheli- काली नदी सुहावनी , पीले अन्डे दे , जो आये आदमी , सभी समेट ले |
Answer: पकोड़ी
Paheli- चार हैं रानिया और एक हैं राजा, हर एक काम में उनका अपना साँझा |
Answer: अगूंठा और अगुलिया
Paheli- लम्बी पूंछ पीठ पर रेखा , दोनों हाथो खाते देखा |
Answer: गिलहरी
Paheli- तीन अक्षर काम मेरा नाम, आता हूँ खाने के काम, मध्य कटे तो बन जाऊ चाल, मेरा नाम सदा तत्काल |
Answer: चावल
Paheli- कहलाती हैं रात की रानी , आँख से निकले हरदम पानी |
Answer: मोमबती
Paheli- लाल हरे सब मोती से पैदा होते खेती से बड़े दूर से आते है बड़े चाव से खाते है |
Answer: अंगूर
Paheli- अजब सुनी इक बात , नीचे फल और उपर पात |
Answer: अन्नास
Paheli- दाने-दाने गिनती जाती दादी अम्मा रोज फिराती ?
Answer: माला
Paheli- उस राजा की अनोखी रानी, दुम के रास्ते पीती पानी |
Answer: दीया
Paheli- उसमे बेठा काला शैतान , गर्मी मे दिखता, सर्दी मे गायब हो जाता |
Answer: तरबूज
Paheli- शक्तिशाली संसार मे करूं मनुष्य के काम | जल पीते ही तुरन्त, जाऊ में फिर सुरधाम | |
Answer: अग्नि
Paheli- आखिर कटे,अंधा हो जाये , फिर भी करता प्रकाश | शुरू कटे तो रज बन जाये . गंगा नही इसका निवास | |
Answer: सूरज
Paheli- एक गुफा और बतीस चोर , बतीस रहते है तीन और , बारह घंटे करते है काम, बाकी वक्त करे काम |
Answer: दांत
Paheli- एक नारी की चाल निराली , बे सर काटे रह वह रूठी , जब करे उसका मुह काला , काम करे सबसे निराला |
Answer: कलम
Paheli- एक गाँव मे आग लगी , दुसरे गाँव मे धुंवा , चलो मित्र चलकर देखे , उठा भूमि का कुआ |
Answer: हुक्का
Paheli- उबले हुए भुने हुए और तले हुए भूरे-भूरे, आता खाने के काम तुम्हारे , हर सब्जी मे घुल मिल जाता , तो बताओ मेरा नाम
Answer: आलू
Paheli- जैसे तुमने मुझे खाया , मेने तुम्हारी जीभ पर अपना जोर दिखाया, मुँह सारा जल उठा और आँखों में पानी आया। क्या अब आपको मेरा नाम याद आया ?
Answer: हरि मिर्च
Paheli- बड़े काम की हूँ मैं ,खाकर खरगोश दौड़ लगाते हैं। लाल लाल ताजी मुझे देख, सभी लार टपकाते हैं तो बताओ मेरा नाम
Answer: गाजर
Paheli- हम बीस लोग हैं , हर बार तुम हमारे सर काटते , हम फिर उग आते , तो बताओ नाम जाते जाते !!
Answer: नाखून
Paheli- चख कर स्वाद बताती,खट्टा मीठा नमकीन, सारे स्वाद मुझे पता, तो बताओ मेरा नाम !!
Answer: जुबान
Paheli- सारे संसार का हाल दिखाती, तुम मेरे बिना कहलाते अंधे , मेरा नाम तो बताओ बन्दे !!
Answer: आंखें
Paheli- सुनना मेरा काम , रात को करता आराम , रात कोई होती आवाज , तुम्हे करता होशियार !!
Answer: कान
Paheli- मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ , फूलों से निकलता हूँ , मखियाँ लेती चूस , तो बताओ मेरा नाम ?
Answer: शहद
Dimag Ghuma Dene wali Paheliyan
Paheli- गर्मी मे आता तुम्हारे काम , पीने का पानी करता ठंडा बिना बिजली के , मिटटी का बना हूँ , बताओ मेरा नाम ?
Answer: घड़ा
Paheli- मुझे खिलाओ तो मैं जिन्दा रहूंगी , पानी पिलाओगे तो मर जाउंगी , तो बताओ क्या कहते मुझे ?
Answer: आग
Paheli- बो क्या चीज है जिसका head और tail है पर शरीर नहीं है ?
Answer: सिक्का
Paheli- मोबाइल की आत्मा कहलाऊँ , इसके बिना मोबाइल काम ना आए, तो बताओ क्या यह कहलाए ?
Answer: Bettery
Paheli- काली खेती ऐसी , जिसको तुम रोज तेल से सिंचे , किसी की खेती सफेद हो जाये , किसी की खेती गायब , तो भैया क्या कहलाती यह ?
Answer: केश
Paheli- अंदर से लाल , ऊपर से हरा, पर है रस से भरा ?
Answer: तरबूज
Paheli- कपड़े उतरवाएँ पंखा चलवाए कहती ठंडा पीने को अभी-अभी तो नहा के आया फिर से कहती नहाने को
Answer: गर्मी
Paheli- प्यार करूँ तो घर चमका दूँ वार करूँ तो ले लूँ जान जंगल में मंगल कर दूँ कभी कर दूँ मैं शहर वीरान
Answer: बिजली
Paheli- Agar Naak pe chad jau Kaan pakad kar tumhe padau Btao kya?
Answer: Chasma
Paheli- लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है, खोई सूई मैं पा लेता हूँ, मेरा खेल निराला है।
Answer: चुंबक
Paheli- ऊपर से नीचे बहता हूँ, हर बर्तन को अपनाता हूँ, देखो मुझको गिरा न देना वरना कठिन हो जाएगा भरना।
Answer: द्रव्य
Paheli- मुझमें भार सदा ही रहता, जगह घेरना मुझको आता, हर वस्तु से गहरा रिश्ता, हर जगह मैं पाया जाता
Answer: गैस
Paheli- गर्मी में तुम मुझको खाते, मुझको पीना हरदम चाहते, मुझसे प्यार बहुत करते हो, पर भाप बनूँ तो डरते भी हो।
Answer: पानी
Paheli- तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी, न भाड़ा न किराया दूँगी, घर के हर कमरे में रहूँगी, पकड़ न मुझको तुम पाओगे, मेरे बिन तुम न रह पाओगे, बताओ मैं कौन हूँ?
Answer: हवा
Paheli- दो किसान लड़तें जाए उनकी खेती बढ़ती जाए.
Answer: स्वैटर की बुनाई
Also read- 70+Best Tricky Riddles With Answers
एक इस पक्षी आसमान मे उड़ता जाये , जैसे जैसे इसकी डोर को ढील वैसे आगे बढ़ता जाये , तो बताओ क्या यह कहलाए ?
Answer: पतंग
गर्मी में जिससे घबराते जाड़े में हम उसको खाते उससे है हर चीज चमकती दुनिया भी है खूब दमकती
Answer: धुप
जो जाकर न वापस आये जाता भी वह नजर न आये सारे जग में उसकी चर्चा वह तो अति बलवान कहाये
Answer: समय
दिन भर सोता रहे , रात को आकर गाना सुनाए, ओर मौका मिलते खून पी जाये , तो बताओ यह क्या कहलाये ?
Answer: मच्छर
सभी जानते मुझे पीना है खराब , फिर भी मेरे पीछे पड़े कई जनाब , धन शरीर का करती नाश , कोई बता दे मेरा नाम ?
Answer: शराब
धूप लगे पैदा हो जाये छाँह लगे मर जाये करे परिश्रम तो भी उपजे हवा लगे मर जाये ?
Answer: पसीना