30 Majedar Paheliyan पहेलियां बच्चों और वयस्कों के लिए समान रूप से मनोरंजक हैं क्योंकि आप शब्दों पर प्रदर्शन, परेशान करने वाली काल्पनिक स्थितियों और छिपे हुए-सादे-सादे उत्तरों के माध्यम से समझते हैं।
लेकिन साथ ही जब हम लंबी 30 Majedar Paheliyan पहेलियों को पसंद करते हैं, तो कभी-कभी आप एक पहेली का संक्षिप्त वन-लाइनर चाहते हैं, मुख्य रूप से यदि आप केवल एक छोटा मस्तिष्क व्यायाम खोज रहे हैं।
30 Majedar Paheliyan
पहेली – ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमे एक शहर का नाम भी आता है ?
जवाब – शिमला -मिर्च
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो हमें अपने जीवन में दो बार तो फ्री में मिलती है लेकिन तीसरी बार हमें पैसे देने पड़ते हैं ?
जवाब – दांत
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?
जवाब – शराब
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो फटने पर आवाज नहीं करती ?
जवाब – दूध
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की का नाम भी है और उसका श्रृंगार भी ?
जवाब – पायल
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो अगर एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता ?
जवाब – गुब्बारा
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो पुरुषों में तो बढ़ती है लेकिन महिलाओं में नहीं ?
जवाब – दाढ़ी -मूँछ
पहेली – ऐसा कौन सा फल है जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता ?
जवाब – मेहनत का फल
पहेली – वह क्या है जिसका आना भी बुरा और जाना भी बुरा ?
जवाब – आँख
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी गीली नहीं होती है ?
जवाब – परछाई
20 Majedar Paheliyan
पहेली – ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता ?
जवाब – सब्र का फल
पहेली – ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते ?
जवाब – एड्रेस
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो वह उतना ही छोटी होती जाती है ?
जवाब – सिगरेट
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप बिना छुए ही तोड़ सकते हैं ?
जवाब – विश्वास
पहेली – वह क्या है जो वर्ष में एक बार और रविवार में दो बार आता है ?
जवाब – ‘व ‘ अक्षर
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल दिखायी देती है ?
जवाब – हरी -मिर्च
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे जब हम खरीदते हैं तब वह काली होती है। जब हम उसे जलाते हैं तब वह लाल हो जाती है
और जब हम उसे फेंकते हैं तब वह सफ़ेद हो जाती है ?
जवाब – कोयला
पहेली – ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें औरत का नाम आता है ?
जवाब – लेडी -फिंगर (भिन्डी )
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसके बिना किसी भी लड़की की शादी नहीं हो सकती है ?
जवाब – दूल्हा
पहेली –आपके पास भी फ़ोन होगा ? तो बताइए, डायलिंग पैड के सभी अंकों का गुणा करने पर क्या आएगा ?
जवाब – सभी को शून्य से गुणा करेगे तो शून्य ही आएगा
Aapko jarur Padni chahiye — Hard Paheliyan
30 Majedar Paheliyan
10 Majedar Paheliyan
पहेली – एक किसान के पास 16 भेड़ें हैं लेकिन पांच को छोड़कर सभी मर जाती हैं तो बताओ ? किसान के पास कितनी भेड़ें बची ?
जवाब – पांच भेड़ें
पहेली – यदि 20 लोग हैं और 20 ही रोटियां हैं उनमें से बच्चे खाए आधा से आधा रोटी, महिलाऐं खाएं 1-1 रोटी और पुरुष खाएं 2-2 रोटी तो बताओ कितने बच्चे, कितनी महिलाऐं, और कितने पुरुष हैं ?
जवाब – 8 बच्चे हैं जो 2 रोटी खायेंगे, 6 महिलाऐं हैं जो 6 रोटी खायेंगी और 12 पुरुष हैं जो 6 रोटी खायेंगे l
पहेली – किसी टोकरी में 8 सेब हैं उनमें से 3 सेब आपने ले लिए, तो बताइए अब आपके पास कितने सेब बचे ?
जवाब – 3 सेब
पहेली – एक किलो रुई और एक किलो लोहे में से कौन ज्यादा भारी होगा ?
जवाब – दोनों एक एक किलो हैं इसलिए दोनों बराबर भरी होंगे l
पहेली – एक नदी पर दो पिता और दो पुत्र मछली पकड़ने गए उन्होंने प्रत्येक ने एक-एक मछली पकड़ी ! उन लोगों ने केवल तीन मछलियाँ पकड़ी ! ये कैसे हुआ ?
जवाब – क्योंकि वे तीन ही थे ( दादा, बाप और बेटा )
पहेली – प्रत्येक बन्दर 5 मिनट में 5 केले खता है तो 4 बन्दर 4 केले खाने में कितना समय लगायेंगे ? और ये भी बताओ की 30 मिनट में 30 केले खाने के लिए कितने बन्दर होने चाहिए ?
जवाब – 5 बन्दर 5 मिनट में 5 केले खाते हैं इसलिए 1 बन्दर 1 मिनट में 1 केला खता है इसलिए 4 बन्दर 4 केलों को 1 मिनट में खायेंगे इसी तरह 30 मिनट में 30 केले खाने के लिए एक बन्दर ही काफी है
पहेली – यदि 4 मिस्त्री 4 घंटे में 4 साईकिल बनाते हैं तो 8 मिस्त्री 8 घंटे में कितनी साईकिल बनायेंगे ?
जवाब – 16 साइकिल
पहेली – आठ आठ के आठ अंको को इस प्रकार जमाइए की उनका जोड़ 1000 आये ?
जवाब – 888, 88, 8, 8, 8 सबको ऊपर से नीचे जमकर जोड़ दो
पहेली – छोटा हूं पर बड़ा कहलाता हूं दही के तालाब में नहाता हूं बताओ क्या
जवाब – दही बड़ा
पहेली – वह क्या है जिसे आप एक बार खा कर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं उत्तर है
जवाब – धोखा
Thank you for reading 30 Majedar Paheliyan