आज के इस बेस्ट “20 Majedar Paheliyan उत्तर सहित” में आपका स्वागत है दोस्तों, जिन्हें पढ़कर आपको बड़ा
ही मजा आने वाला है। यदि आपको ये 20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 20 majedar paheliyan पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तो के साथ SHARE अवश्य करे:-
20 Majedar paheliyan With answers
पहेली 1: अपनों के ही घर ये जाये, तीन अक्षर का नाम बताए. शुरू के दो अति हो जाये. अंतिम दो से तिथि बताए.
जवाब 1: अतिथि
पहेली 2: काली है पर काग नहीं, लम्बी है पर नाग नहीं. बल खाती है ढोर नहीं, बांधते हैं पर डोर नहीं
जवाब 2: चोटी, इसका रंग काला होता है इसे तेल से संवारा जाता है और कभी कभी लोग बालों में फूल उगाते हैं जिससे उनके बाल सुंदर दिखें.
पहेली 3: वह क्या है जो महिला में तीन और मर्द में दो होती है?
जवाब 3: ज्यादा दिमाग मत लगाइए. इसका जवाब हो नहीं है जो आपके दिमाग में है. सही जवाब शब्द है. मर्द में दो और महिला तीन शब्दों से मिलकर बना है.
पहेली 4: तीन अक्षरों का एक ऐसा नाम बताइए, जिसका पहला अक्षर कट जाए तो हाथी का नाम, बीच का कट जाए तो वर्क बन जाता है और अगर अंतिम अक्षर को काट दिया जाए तो वो क्रो बन जाता है?
जवाब 4: दातून
पहेली 5 : खाते नहीं चबाते लोग, काठ में कड़वा रस संयोग। दांत जीभ की करे सफाई बोलो बात समझ में आई.
जवाब 5: मुर्दा
पहेली 6: चार ड्राइवर एक सवारी, उसके पीछे जनता भारी.
जवाब 6: कागज, इसका पहला अक्ष क हटा देने पर ये गज बन जाता है जिसका मतलब हाथी होता है , बीच का अक्षर ग हटा दिया जाए तो काज बन जाता है जिसे काम भी कहा जाता है, और अगर अंतिम अक्षर ज हटा दिय जाए तो काग बन जाता है जिसका मतलब कौआ होता है.
पहेली 7: ऊंट की बैठक, हिरण की चाल, बताइए वह कौन है पहलवान?
जवाब 7: मेंढक
पहेली 8: चार हैं रानियां और एक है राजा. हर एक काम में उनका अपना साझा.
जवाब 8: अंगूठा और अंगुलियां
पहेली 9: एक फूल है काले रंग का, सिर पर सदा सुहाए. तेज धूप में खिल-खिल जाता, पर छाया में मुरझाये. बताइए इसका नाम.
जवाब 9: छाता
पहेली 10: सापों से भरी एक पिटारी, सब के मुंह में दी चिंगारी. जोड़ो हाथ तो निकल घर से, फिर घर पर सिर दे पटके.
जवाब 10: माचिस
पहेली 11: हमने देखा अजब एक बन्दा, सूरज के सामने रहता ठंडा. धूप में जरा नहीं घबराता, सूरज की तरफ मुंह लटक जाता.
जवाब 11: सूरजमुखी
पहेली 12 : खड़ी करो तो गिर पड़े, दौड़ी मीलों जाए. नाम बता दो इसका, जो तुम्हें हमें मंजिल तक पहुंचाए.
जवाब 12: साइकिल
पहेली 13 : एक पक्षी पर निर्जिव हूँ मैं, आसमान की करता सैर।
एक बार जो उड़ जाऊं तो, वापस कभी धरती पर न आऊं।
जवाब 13: गुब्बारा
पहेली 14 : कान बड़े है, काया छोटी, कोमल-कोमल बाल,
चौकस इतना पकड़ सके न, बड़ी तेज है मेरी चाल।
जवाब 14: खरगोश
पहेली 15 : छोटा सा मैं चीज अनोखा, ताल किनारे रहता हूं।
मुंह से आग उगलता हूं, पैरों से पानी पीता हूं।
जवाब 15 : दीपक
पहेली 16 : रात्रि बेला के आते ही, भरते खूब उड़ान।
जलते-बुझते दीप सरीखे, बारिश के हम मेहमान।
जवाब 16: जुगनू
पहेली 17 : मैं कागज का ऐसा टुकड़ा, ठुमक ठुमक कर जाऊं।
हर-शहर और गांव-गांव में सबके संदेश पहुंचाऊ।
जवाब 17 : पत्र
पहेली 18 : खुशबू उसकी सबसे न्यारी, कलिया भी लगती है प्यारी।
फूल बड़ा ही यह है सुंदर, गुलकंद इसका पान के अंदर।
जवाब 18 : गुलाब
पहेली 19 : सूरज जैसा रूप सलौना, क्यारी में खिले बन खिलौना।
फूल यह भी अद्भुत कहलाता, देख सूरज को खिलखिलाता।
जवाब 19 : सूरजमुखी
पहेली 20 : जिसके आँगन में जीवन संभव, जिसको नील ग्रह सब माने।
जो सूरज के आगे-पीछे घूमें, नाम बताओ तो हम माने।
जवाब 20 : पृथ्वी
ऐसा कौन सा काम है जिसे रोज न करने पर हम अंधे हो सकते हैं?
जवाब । झपकी
किस जानवर का दूध फटता नहीं है और हम उसे पी लेते हैं?
जवाब । ऊँटनी का दूध
तीन दिन तक कौन अपनी सांस रोक सकता है?
जवाब । बिच्छू
ऐसी कौन सी चीज है जिसके सिर और पूंछ होती है लेकिन धड़ नहीं होता?
उत्तर: सिक्का
आशा करता हूँ की आपको हमारी सभी 20 majedar paheliyan पसंद आई होंगी और आपका इन पहेलियों को पढ़ने के बाद आपका मनोरंजन के साथ-साथ दिमाग की कसरत भी हुई होगी। यदि आपको हमारी ये 20 majedar paheliyan पसंद आई होंगी तो अपने दोस्तो के साथ share करना मत भूलिएगा।