100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने Majedar Paheliyan

जब पहेलियों में आए हुए शब्द समझ नहीं पाते, तो वे उनका अर्थ ढूंढने की कोशिश करते हैं और इस प्रकार शब्दों के ज्ञान को बढ़ाती हैं । पहेलियां में उन्हें रचनात्मक रूप से सोचने और दिमाग चलाने का मौका देती हैं। हमारे पोस्ट 100 Majedar Paheliyan With Answer है पहेलियां पूछने का मजा तब आता है जब बताने वाले को आधे से ज्यादा पहेली का आंसर पता हो। इसीलिए हम 100 पहेलियां लेकर आए हैं जिसे आप चुन चुन कर कोई भी पहेलियां पूछ सकते हैं।

अगर आप 1000+ मजेदार पहेलियां पढ़ना चाहते हैं तो ब्लॉग सेक्शन मैं जाए

100 Majedar Paheliyan बूझो तो जाने

1. Paheli – गोल सफेद जैसे अंडा खाने में मीठा ठंडा फटे दूध का बड़ा कमाल नाम बताओ प्यारे लाल

Ans- रसगुल्ला

2. Paheli – ऐसा कौन-सा फल है जिसमें लड़की का नाम आता है। उत्तर है

Ans- सीताफल

3.Paheli – लिखता हूँ पर पेन नहीं है चलता हूँ पर गाड़ी नहीं बताओ मैं कौन हूँ टिक-टिक करता है पर घड़ी नहीं

Ans- टाइपराइटर ।

4. Paheli – वहाँ क्या है दाएँ हाथ से पकड़ सकते है लेकिन बाय हाथ से नहीं।

Ans- अपना ही दाया हाथ।

5. Paheli – वह क्या है जो एक जगह से दूसरी जगह जाता है लेकिन अपनी जगह से नहीं हिलती।

Ans- सड़क।

6. Paheli – तारों के साथ ही आता है और तारों के साथ ही जाता है जिसकी बुद्धि कमजोर हो वह किस नाम

से जाना जाता है।

Ans-उल्लू।

7. Paheli – वह कौन-सी नौकरी है जिसे ज्यादातर लोग नहीं करना चाहते हैं।

Ans-ऑप्शन है जल्लाद की नौकरी।

8. Paheli – ऐसी कौन-सी चीज है जिसकी परछाई नहीं होती है

Ans-सड़क।

9. Paheli – ऐसी कौन-सी चीज है जो सिर्फ़ बोलने से ही टूट जाती है।

Ans-जवाब है चुप्पी.

11. Paheli – एक ऐसे अनाज का नाम बताइए जिसके नाम का तीर्थ कहलाए और दुनिया भर में जान आ जाए.

मक्का।

12. Paheli – सूर्य ने पृथ्वी पर अभी क्या नहीं देखा है। उत्तर है

Ans-अंधेरा।

13. Paheli – आप कितनी बार 100 में से 10 घटा सकते हैं।

Ans-1 बार

14. Paheli – वह क्या है जो अगर आप ने किसी को बांट दिया तो आपके पास नहीं रहेगा

Ans-राज।

Paheli – Aisi Kaun si Chij hai Jise Ham Din Mein Kai bar Uthate Hain Aur

Kai bar Rakhte Hain. Uttar hai

Ans-Kadam.

15. Paheli – भारत का और कौन-सा शहर है जिसे हम खाते हैं

Ans-शिमला।

16. Paheli – ऐसा कौन-सा व्यक्ति है जो 100 लोगों को मार दे फिर भी उसे सजा नहीं हो सकती है।

Ans-जल्लाद।

17. Paheli – ऐसा कौन-सा शहर है जिसके नाम में अंग्रेज़ी हिन्दी संस्कृत तीनों भाषाएँ आती हैं।

Ans-अहमदाबाद।

18. Paheli – एक अंधा व्यक्ति क्या देख सकता है। उत्तर है

Ans-अंधेरा।

19. Paheli – ऐसा कौन-सा पेड़ है जिस पर हम चल नहीं सकते

Ans-केले का पेड़

20. Paheli – ऐसी कौन-सी चीज है जो दिन रात चलती रहती है

Ans-नदी।

21. Paheli – खुशबू है पर फूल नहीं जलती है वर्ल्ड एड्स या नहीं बताओ क्या।

Ans-अगरबत्ती।

22. Paheli – वह आप पक्षी नहीं है फिर भी उड़ सकता है उल्टा होकर सो सकता है बताओ क्या।

Ans-चमगादड़।

23. Paheli – ऐसा क्या है जिसे लोग बुरा कहते हैं फिर भी उसे पीने को कहते हैं बताओ क्या

Ans-गुस्सा।

24. Paheli – हाथ में है पैर में है पर जीभ में नहीं बताओ क्या। उत्तर है

Ans-हड्डी.

25. Paheli – Aisi kaun si chij hai jo Thandi mein bhi pighalti hai ।

Ans-Mombatti.

26. Paheli – Train ko हिन्दी में क्या कहते हैं। उत्तर है

Ans-लोह पथ गामिनी।

27. Paheli – एक कटोरी में दो anda Ek Garam एक ठंडा बताओ क्या।

Ans-सूरज और चंद्रमा।

28. Paheli – 3 मुर्गी 3 दिन में 3 अंडे देती है तो 300 मुर्गी 3 दिन में कितने अंडे देगी

300 क्योंकि 1 मुर्गी 1 दिन में एक ही अंडा देती है।

29. Paheli – दो बेटे दो बाप सर्कस देखने गए उनके पास तीन टिकट थी सनी सर्कस देखा बताओ कैसे ।

Ans-क्योंकि वह तीन ही लोग थे दादा पिता और पुत्र।

30. Paheli – यदि 5 खरगोश 5 मिनट में पांच सेब खाते हैं तो 10 खरगोश 5 मिनट में कितने सेब खाएंगे ।

Ans-20 सेब क्योंकि एक खरगोश एक सेब खाने में 5 मिनट लगाता है।

मजेदार पहेलियाँ in Hindi with Answers

31. Paheli – ऐसी कौन-सी चीज है जो गीता में नहीं है

Ans- झूठ।

32. Paheli – ऐसी कौन-सी चीज है जो खरीदने वाला कभी पहनता नहीं है पहनने वाला कभी खरीद का नहीं है।

Ans- diaper.

33. Paheli – ऐसी कौन-सी चीज है जो हमेशा दौड़ती रहती है ।

Ans- इंजन।

34. Paheli – ऐसा क्या है जिसे आप सब लोग लेंगे लेकिन कुछ बच जाएगा ।

Ans- सब कुछ।

35. Paheli – वो क्या है जो सदियों से पुराना है फिर भी नया है।

Ans- समय।

36. Paheli – ऐसा कौन-सा अपराध है जिसे करने में सजा होती है और ख़ुद कर ली जाए तो कोई सजा नहीं

Ans- आत्महत्या।

37. Paheli – दादा की बहन आपकी क्या लगेगी।

Ans- दादी।

38. Paheli – चारपाई को तीन अक्षर में कैसे लिखेंगे ।

Ans- 4 पाई.

39. Paheli – ऐसा कौन-सा नाम है जिसे गणित अंग्रेज़ी हिन्दी तीनों भाषाओं में लिखा जाता हो।

v9 द।

40. Paheli – लड़कियों का ऐसा कौन-सा अंग है जो हर महीने में बदलता रहता है

Ans- आइब्रो।

 

 

41. Paheli खाने में आता हूं काम उल्टा सीधा एक समान बताओ क्या है मेरा नाम

Ans- डालडा.

42. Paheli – लाल लाल अंग मेरा पीठ है लहरें दार काटो तो अंदर मिले बैठा पहरेदार

Ans- छुहारा

43. Paheli – वह क्या है जो सुखाते वक्त गीला हो जाता है पर है

Ans- तोलिया.

44. Paheli – ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़के खाते हैं और लड़कियाँ पहनती है

Loung.

45. Paheli – ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की शादी से पहले नहीं पहन सकती

Ans- मंगल सूत्र.

46. Paheli – बगैर लाइट की ऐसी कौन सी चीज है जो जलती और बुझती रहती है

Ans- जुगनू

47. Paheli – जितना ही आप उसमे से निकालेंगे वह उतना ही बढ़ता जाएगा. जवाब है

Ans- गड्ढा

मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

48. Paheli – Humne Dekha Jahan Jahan Mili ghumti vahan vahan

Ans- hai Najar

49. Paheli – ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर हम चण नहीं सकते है

Ans- केले का पेड़

50. Paheli – एक टेबल पर प्लेट पर दो सेव है उसे खाने वाले 3 आदमी है कैसे खाएँ कि सेव कटना नहीं चाहिए.

तीनोंं के एक-एक आ जाएंगे क्योंकि table पर तीन सेब है.

51. Paheli – मार्केट से खरीदो तो मैं होता हूं काला मुझ से काम लो तो मैं हो जाता हूं लाल काम के बाद मैं हो जाता हूं सफेद बताओ मेरा नाम

Ans- कोयला.

52. Paheli – पीला पीला ढीला ढीला चीर दिया गिला गिला अंदर बाहर और चमकीला सबको भाता बड़ा रसीला

Ans- आम.

53. Paheli – मैं हमेशा आसमान और धरती के बीच रहता हूं हमेशा आपसे दूर रहता हूं अगर कोई मुझे पकड़ना चाहे

तो मैं और दूर भाग जाता हूं

Ans- द horijan छितिज.

54. Paheli – जो मुझे बनाता है वही मुझे सुन पाता है बताओ कौन हूं मैं

Ans- सोच या विचार

55. Paheli – एक लड़का एक लड़की के पास से होकर गुजरता है और उस लड़की से उसका नाम पूछता है तो

लड़की अपना नाम बताती है 100, नल, कार bag,मुक्का ,तो बताइए लड़की ने अपना नाम क्या बताया

Ans- Sonal Maruti bagmare

56. Paheli – मैं समंदर में पैदा होता हूं और आपके घर में रहता हूं

Ans- नमक

57. Paheli – ऐसा क्या है जिसे हम काटते हैं पीसते हैं बांटते हैं पर खाते नहीं

Ans- ताश के पत्ते

58. Paheli – ऐसा कौन सा चीज है जो है आपकी पर उसे दूसरे लोग इस्तेमाल करते हैं

Ans- आपका नाम

59. Paheli – वह कौन सी चीज है जिसे आदमी छिपाकर चलता है और औरत दिखाकर चलती है

Ans- purse

60. Paheli – एक मुंह और तीन हाथ कोई रहे ना मेरे साथ गोल-गोल मैं चलता जाऊं सब की थकान मिटाता जाऊं

Ans- पंखा

61. Paheli – बताओ ऐसी दो बहने जो संग गाती संग हंसती उजले काले कपड़े पहनने पर मिल कभी न पाती हैं

Ans- आंखें

62. Paheli – दो अक्षर का मेरा नाम कभी नहीं करती आराम मुझे देख सब मेहनत करते झठ बोलो मेरा नाम

Ans- घड़ी

Paheli – सर पर ताज गले में Thela मेरा नाम बड़ा अलबेला

Ans- मुर्गा

63. Paheli – चलो तो छिलका नहीं काटो तो गुठली नहीं Khao to Guda Nahin नहीं

Ans- बर्फ

64. Paheli – अच्छी देखा 1 अलबेला पंख बिना उड़ रहा अकेला बंद गले में लंबी डोर नाप रहा अंबर का छोड़

Ans- पतंग

65. Paheli – मैं हूं हरि मेरे बच्चे काले मुझे छोड़ बच्चों को खा ले

Ans- इलायची

66. Paheli – बेशक न हो हाथ में हाथ जीता है आपके साथ

Ans- परछाई

67. Paheli – सात रंग एक ghatai बारिश में देती दिखाई

Ans- इंद्रधनुष

68. Paheli – काली काली मां लाल लाल बच्चे जिधर जाए मां उधर जाए बच्चे

Ans- ट्रेन

69. Paheli – ना काशी ना काबा धाम बिन जिसके हो जाए चक्का जाम पानी जैसी चीज है जल्दी बताओ उसका नाम

Ans- petrol

70. Paheli – तीन पैर की तितली नहा धोकर निकली

Ans- समोसा

71. Paheli -लाल घोड़ा रुका रहे काला घोड़ा भागता जाए उत्तर है

Ans- Dhua और आग

72. Paheli – रात में है पर दिल में नहीं चतुर में है पर चालाक में नहीं स्वर में है पर व्यंजन में नहीं

Ans- अक्षर रा

73. Paheli – लकड़ी के घोड़े को लोहे की लगाम

Ans- दरवाजा

74. Paheli -12 घोड़े 30 गाड़ी 365 करे सवारी

Ans- साल महीने और Days

75. Paheli – जरा सी बिटिया जल भर की चुटिया

Ans- सुई धागा

76. Paheli – लाल गाय लकड़ी खाए पानी पिए मर जाए

Ans- आग

77. Paheli – छोटा सा काला घर पर चलता है इधर उधर

Ans- छाता

78. Paheli – कट कट गया हुआ हल सब्जी खाएंगे उसे हम कल

Ans- कटहल

79. Paheli – किस आदमी का जन्मदिन हर साल नहीं आता है

Ans- जो आदमी 29 फरवरी को पैदा हुआ हो

80. Paheli – ऐसी कौन सी टेबल है जिसे हम खाते हैं

Ans- Vegetable

81. Paheli – सफेद मुर्गी हरी पूंछ तुझसे ना आए तो नानी से पूछ

Ans- मूली

82. Paheli – खिलाओ तो मैं जीवित रहूंगी पिलाओ तो मैं मर जाऊंगी कौन हूं मैं

Ans- आग

83. Paheli – किस प्रकार के रूम में कोई दरवाजा नहीं होता मशरूम क्या चीज टूटती है तो आवाज नहीं आता ना आंख से दिखाई पड़ता है

Ans- प्रॉमिस

84. Paheli – आपकी क्या ऐसी चीज है जिसे देने से वह आपकी नहीं होती

Ans- सीक्रेट

85. Paheli – आप मेरे स्किन निकालो मैं नहीं रहूंगा आप रो दोगे मैं कौन हूं

Ans- प्याज

86. Paheli – कल्पना करिए कि आप ऐसे कमरे में है जो बिल्कुल अंधेरे में हो और उसमें कोई दरवाजा खिड़की नहीं है

जिसमें आप बाहर आ सकते हैं आप उस कमरे से बाहर कैसे आएंगे

Ans- कल्पना करना बंद कर दीजिए

87. Paheli – रेनबो के अंत में क्या रहता है डब्लू उत्तर डब्लू वह क्या है जो आता है पर कभी पहुंचता नहीं टुमारो एक

आदमी ने अपनी बेटी को एक चीज दिया और कहा जब तुम्हें भूख लगे डैस डैस डैस

ऐसी कौन सी चीज है जिसे चोर देख तो सकता है लेकिन चुरा नहीं सकता

Ans- है विद्या

88. Paheli – एक गाय के गले में 5 फीट की लंबी रस्सी बंधी हुई है 15 फीट की दूरी पर चढ़ा रखा गया है वाह चारे को कैसे

खाएगी

Ans- रस्सी गाय के गले में बंधी है गाय रस्सी में नहीं बनती है इसलिए चारा कहीं हो गए आराम से कहीं भी

जाकर खा सकती है

89. Paheli – कृष्ण एक वर्ग ताजिया लेकर जा रहा है बीच रास्ते में पीपल का पेड़ की डाली पड़ी है एक वर्ग रास्ता बदलने को

तैयार नहीं दूसरा वर्ग पीपल की डाली काटने को तैयार नहीं संगर्ष की स्थिति बन जाती है आप वहां के एसडीएम

हैक्या करेंगे

Ans- डाली कटी हुई है

90. Paheli – एक पुल की चौड़ाई सिर्फ इतनी है कि वह एक ट्रक आ सकता है तो ट्रक वाले सामने सामने आ जाते हैं

वह पुल को कैसे पार करेंगे

Ans- ट्रक नहीं आ सकता पर ट्रक वाले आ सकते हैं

बूझो पहेलियाँ उत्तर सहित

91. Paheli – एक मंदिर 8 हाथ ऊंचा है उसमें 10 हाथ वाली दुर्गा जी की मूर्ति रखनी है कैसे रखा जाएगा

जबकि मूर्ति में कोई परिवर्तन नहीं करना है

Ans- दुर्गा जी के दस हाथ हैं वह 10 हाथ ऊंची नहीं है

92. Paheli – दूध का पोता दही का बच्चा लोग उसे पीते हैं कच्चा बताओ क्या

Ans- लस्सी

93. Paheli – कमर पतली और पैर सुहाने कहीं गए होंगे बीन बजाने बताओ क्या

Ans- मच्छर

94. Paheli – दो अक्षर का मेरा नाम और सर को ढकना मेरा काम बताओ क्या

Ans- टोपी

95. Paheli – ऐसा कौन सा वाहन है जिसे उल्टा या सीधा लिखने पर एक ही समानत है

Ans- जहाज

96. Paheli – वह क्या है जिसका आना भी बुरा और जाना भी बुरा होता है

Ans- आँख

97. Paheli – धरती पर सबसे पहला फल कौन सा आया था

Ans- केला का फल

98. Paheli – मेरे नाम के दोहे मतलब दोनों के अर्थ निकालें एक अर्थ में सब्जी हूं मैं और एक अर्थ में पालने वाला बताओ कौन हूं मैं

Ans- पालक

99. Paheli – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी से बनी है और सूरज भी उसे सुखा नहीं सकता

Ans- पसीना

100. Paheli – ऐसा कौन सा पक्षी है जो हाथ लगाते ही मर जाता है

Ans- टिटोनी नामक पक्षी

Majedar Paheli in Hindi with Answer

ऐसी कौन सी चीज है जो जितनी भी चले पर थकती नहीं है

Ans- कलम

वह कौन सा रस है जिसे कोई भी नहीं P सकता

Ans- बनारस

मैं हूं बंदा धांसू काटने पर दूं आंसू बताओ क्या

Ans- प्याज

मैं सब चीजों को उल्टा कर सकती हूं लेकिन अपने आप को हिला भी नहीं सकता बताओ क्या

Ans- आइना

कौन सा पक्षी है जिसका अंग्रेजी में मतलब ज्यादा होता है

Ans- मोर

 

error: Content is protected !!